Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » मंत्रालय में बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, कई महीनों से चल रहे थे फरार

मंत्रालय में बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, कई महीनों से चल रहे थे फरार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक पति-पत्नी को नेवई थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति नरेंद्र सिंह और पत्नी अनिता सिंह ने अपने गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी के साथ मिलकर प्रहलाद सिंह सिकरवार से 5,95,000 रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पहले ही दो आरोपी गिरीश और भूपेश को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार चल रहे पति-पत्नी अब जाकर पुलिस की पकड़ में आए।

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़त प्रहलाद सिंह सिकरवार ने शिकायत की थी कि अनिता सिंह, इनके पति नरेन्द्र सिंह और इनके साथी गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी के बेटे नवीन सिंह को मंत्रालय रायुपर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 425000 और बुद्धेश्वर को मंत्रालय में प्यून के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 170,000 रू अलग-अलग किस्तों और फोन के माध्यम लिया था। नौकरी नहीं लगने पर रकम वापस मांग करने पर अनिता सिंह ने भुपेश कुमार सोनवानी का यूनियन बैंक आफ इंडिया का चेक नवीन को 425000 रू और बुद्धेश्वर को 150000 चेक दिया। जिसे लगाने पर दोनों चेक बाउंस हो गया।

जब पीडि़त ने पैसे के बारे में पूछा तो रकम आज कल देना कहते हुए दोनों पति-पत्नी घुमाते रहे। आरोपियों ने रकम लेकर नौकरी नहीं लगाया ना ही रकम को वापस किया। पुलिस ने आवेदक के बेटे नवीन सिंह और बुद्धेश्वर को नौकरी लगाने के नाम पर छलपूर्वक धोखाधड़ी कर कुल 595,000 रुपए की ठगी करना अपराध धारा 420,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अन्य आरोपी अनिता सिंह और नरेन्द्र सिंह ठाकुर घटना दिनांक से फरार थे। जिन्हें रायपुर भाठागांव से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचंन्द्र कंवर, आरक्षक लोकेश सलाम, लक्ष्मीनारायण यादव, परस मण्डावी, हेमंत नेताम म0 आरक्षर दीप्ति चंद्राकर का विशेष योगदान रहा है ।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. अनिता सिंह उर्फ अन्नू, पति नरेन्द्र सिंह ठाकुर, उम्र 62 साल निवासी ब्लाक नंबर 08, बीएसयुपी कालोनी भाठागांव रायपुर
2 नरेन्द्र सिंह ठाकुर, पिता द्वारका सिंह ठाकुर, उम्र 66 साल निवासी ब्लाक नंबर 08, बीएसयुपी कालोनी भाठागांव रायपुर

You may also like