CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई के चंद्रा मौर्या चौक से थोड़ा आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाले की कार को पीछे से ठोकर मार (Road accident in bhilai) दिया। जिससे पुलिस वाले की कार खिलौने की तरह नेशनल हाइवे 53 पर पलट गई। वो तो गनीमत रही कि कार सवार एक युवती और नाबालिग लड़की की जान बाल-बाल बच गई। वहीं कार को ठोकर मारने के बाद भीड़ के डर से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पूरी घटना शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे के आस-पास की है।
Read more: छत्तीसगढ़ में 7 वीं के छात्र की पेड़ पर लटके मिली लाश, घर वाले बोले रातभर खोजते रहे….
ट्रक को किया जब्त
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रक की ठोकर से कार पलट गया। जिससे कुछ देर के लिए वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। कार का पुलिस का नेम प्लेट लगा है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कार का मालिक कौन का है। इधर ट्रक चालक रायपुर की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रक सीजी 07 सीएन 6220 को जब्त कर लिया गया है। वहीं कार सवार लड़कियों को दूसरी गाड़ी से उनके घर भेजा गया।
क्रेन की मदद से कार को हटाया
सुपेला थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि कार चालक युवती की पहचान तुलसी ठाकुर के रूप में की गई है। वहीं नाबालिग स्कूली लड़की भी कार में सवार थी। नेशनल हाइवे में दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से साइड में किया गया। वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।