पेटीएम के जरिए 36 लाख 15 हजार 212 रुपए की चपेट लगे
CG Prime News@भिलाई. सुपेला थाना क्षेत्र की निवासी वैष्णवी नायर ने 24 सितंबर 2024 को एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में बीटेक कॉलेज (B.tech college) में आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ से उनकी जान-पहचान हुई थी। आरोपी ने वर्ष 2019 में उन्हें नौकरी के संबंध में बात की और बाद में बीट क्वाईन में पैसे निवेश करने का लालच दिया। 2020 से 2022 तक विभिन्न तारीखों पर आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर और पेटीएम खाते के जरिए 36 लाख,15 हज़ार, 212 रुपये ठग लिए।
बेलतरोड़ी नागपुर से किया गिरफ्तार
थाना सुपेला में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में तकनीकी जानकारी और मुखबिर की सूचना के आधार पर नागपुर के बेलतरोड़ी क्षेत्र में स्थित आरोपी के घर पर दबिश दी। पुलिस ने वहां केबल आपरेटर के रूप में घुसकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया।
आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ (28) को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस की इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी गुरूविन्दर सिंह संधु सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।