Home » Blog » पैरेंट्स ने मोबाइल नहीं खरीदा तो 12 वीं के छात्र ने किया सुसाइड, साइकिल से स्कूल जाने निकला और पी लिया जहर

पैरेंट्स ने मोबाइल नहीं खरीदा तो 12 वीं के छात्र ने किया सुसाइड, साइकिल से स्कूल जाने निकला और पी लिया जहर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बालोद. बालोद जिले में पैरेंटï्स ने बेटे को मोबाइल खरीदकर नहीं दिया तो 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर लिया। छात्र ने परिवार वालों से तुरंत नया मोबाइल दिलाने की मांग की थी। घटना के बाद परिवार सदमे में हैं। मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम तरौद का है। धमतरी अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा के छात्र भुवनेश्वर कुमार कोसरे ने जहर पी लिया। ऋषि कुमार कोसरे ने पुलिस को बताया कि भुवनेश्वर कुमार कोसरे उसका छोटा भाई है, जो आत्मानंद स्कूल बालोद में पढ़ता था।

गांव के पुलिया के पास पिया जहर
मिली जानकारी के अनुसार छात्र 9 बजे स्कूल ड्रेस पहनकर साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला। गांव के नहर पुलिया के पास बैठा था, उसी समय उसके दोस्त वहां आ गए। भुवनेश्वर बोला पिताजी को फोन लगाओ और बता दो कि मैं जहर पी लिया हूं।

डॉक्टरों धमतरी अस्पताल रेफर किया
उसके दोस्तों ने फोन कर परिजनों को जानकारी दी। उसे बालोद के जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने वहां से धमतरी डीसीएच अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह 5:30 बजे छात्र की मौत हो गई।

मोबाइल खरीदने की करने लगा जिद
बुधवार की रात लगभग 10 बजे भुवनेश्वर मोबाइल खरीदने की जिद करने लगा। पिता ने कहा कि दो-चार दिन बाद खरीद देंगे। भुवनेश्वर ने अपने बड़े पिताजी को फोन कर कहा कि मोबाइल नहीं खरीद रहे हैं, मैं भाग जाऊंगा, मर जाऊंगा, परिवार वालों को डबल खर्चे में डाल दूंगा।

ad

You may also like