दसवीं में सप्लीमेंट्री आने पर डिप्रेशन की शिकार छात्रा ने की खुदकुशी

cgprimenews.com@भिलाई. सीजी बोर्ड के परीक्षा में दो विषयों में असफल होने पर १० वीं छात्रा ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन उठकर देखे तो वह साड़ी से फंदा बनाकर पंखे पर झूल रही थी। परिजनों ने बिना देरी किए उसे फंदा से उतारा और उतई सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
उतई थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि घटना बुधवार व गुरुवार दरमियानी रात की है। सौम्या पिता राजेश सिंह (१४ वर्ष) ने १० वीं की परीक्षा में शामिल हुई थी सीजी बोर्ड ने हालही में रिज़ल्ट जारी किया. जिसमें सौम्या ने अपना परिणाम देखा, तो उसके दो सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री आ गई। उसके सभी साथी उत्तीर्ण हो गए. दो विषय में असफल होने की वजह से वह घर पर गुमसुम रहने लगी। गुरुवार को अल सुबह २ बजे उसने साड़ी से फंदा बनाया और पंखे से झूल गई। जब उसकी मां उठी देखी तो बेटी पंखे से झूल रही थी। वह चिख पड़ी। तत्काल बेटी को पंखे से नीचे उतारा। उसे सामुदायिक केंद्र उतई ले गए। लेकिन उसने दम तोड़ दिया था।



Leave a Reply