नए एसी आते ही अवैध कारोबाकियों पर कसा शिकंजा, टीआई ने सात आरोपियों को पकड़ा

cgprimenews. com@भिलाई. नए एसपी ने आते ही जिले में चल रहे कबाड़ और अवैध शराब के धंधे पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उनके निर्देश पर खुर्सीपार पुलिस ने कबाड़ी और अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और एक के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई की है।

सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे शराब, कबाड़ी के कारोबारियों के यहां दबिश दी गई, जहां से जोन 2 खुर्सीपार निवासी मिथलेश पाठक (36 वर्ष) के पास से 30 पौवा देशी प्लेन, हाउसिंग बोर्ड कालोनी वैशाली नगर चंद्रशेखर कोसरे (32 वर्ष) से 60 एमएल देशी प्लेन, विवेकानंद कैम्प 2 छावनी विजय कोसले (44 वर्ष) से 40 एमएल देशी प्लेन, क्रांति मार्केट जोन 2 खुर्सीपार गुरुदयाल सिंह (45 वर्ष)से 12 पौवा देशी प्लेन, मछली मार्केट जोन 2 ओम प्रकाश साहनी को एक लोहे का चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा है। वहीं महेन्द्र उर्फ मुच्छु (70 वर्ष), अर्जुन नगर कैम्प 1 राज किशोर चौधरी (45 वर्ष ) को पकड़ कर उनके पास से लोहे की प्लेट, सरिया जाली तथा एक माल वाहक वाहन जब्त किया गया है। वहीं तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 107, 151 के तहत अलग से कार्रवाई की गई है।

ट्रांसपोर्ट नगर में कबाड़ियों का बड़ा कारोबार, पुलिस की मिली भगत की चर्चा
चर्चा यह है कि पुलिस की मिली भगत से हैवी ट्रांसपोर्ट नगर तालाब के समीप बड़े-बड़े कबाड़ियों के अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है. जहां चोरी की गाड़िया तक कटिंग कर दी जा रही है. लेकिन पुलिस टिना टप्पर खरीदने वालों पर कार्रवाई खानापूर्ति कर सकती है, लेकिन जहां बड़े कबाडी बेधड़क अवैध कारोबार कर रहे है. उनकी ओर पुलिस झाकने तक नहीं जाती. एसी चर्चा है कि अनुविभाग के सीएसपी की टीम को भी इसकी भलिभाति जानकारी है, लेकिन कार्रवाई उन कबाड़ियों के खिलाफ नहीं हो रही. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है.

Leave a Reply