Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Breaking: दुर्ग में चाचा से हुआ विवाद तो भतीजे ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी मंत्री की हत्या, गिरफ्तार तीनों आरोपी बोले-थी पुरानी रंजिश

Breaking: दुर्ग में चाचा से हुआ विवाद तो भतीजे ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी मंत्री की हत्या, गिरफ्तार तीनों आरोपी बोले-थी पुरानी रंजिश

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. चाचा के साथ मारपीट से आहत होकर भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुर्ग निवासी श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से मृतक के पैर, पेट और शरीर के अन्य स्थानों पर धारदार चाकू से हमला किया था। जिसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने जब दुर्ग निवासी अक्षत दुबे उर्फ मान्य पिता विजयशंकर दुबे उम्र 23 साल, शुभम शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 25 साल, वंश राजपूत पिता सतीश राजपूत उम्र 19 साल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर शक्ति से पूछताछ किया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने पुरानी रंजीश के चलते हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। इस मामले में फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

चाचा के साथ किया था मारपीट
पुलिस पूछताछ में आरोपी अक्षत दुबे ने बताया कि विगत कुछ माह पहले मृतक के द्वारा आरोपी के चाचा अजय दुबे के साथ मारपीट किया गया था। जिस बात को लेकर अजय दुबे के द्वारा अपने भतीजे को बताया गया था। अजय ने भतीजे से कहा कि मंत्री यादव को छोडऩा नहीं है। मौका देखकर निपटाना है। अजय दुबे व उसके भतीजे अक्षत दुबे व चंदु दुबे हमेशा ताक में रहते थे, कि पूर्व में मंत्री यादव और अन्य जो मारपीट किए थे, उनको कैसे भी निपटाना है। इसी बात को लेकर आरोपी अक्षत दुबे और चंदु दुबे के मन में लगातार रंजीश बनी हुई थी।

साथियों के साथ मिलकर किया हमला
आरोपी अक्षत दुबे घटना के दिन अपने अन्य साथियों अमिताभ दुबे उर्फ चंदु, शुभम शर्मा, वंश राजपूत के साथ गंजपारा में घूम रहा था। तभी वह देखा कि मंत्री शराब भ_ी के पास अपने साथी के साथ खड़ा हुआ है। अक्षत दुबे और उसके साथी रेकी करते हुए गंज चौक के पास गाड़ी रोककर मंत्री यादव व उसके अन्य साथी के साथ मारपीट करना चालू कर दिए। मारपीट होता देखकर बलराम यादव वहां से भाग गया। चंदु दुबे, अक्षत दुबे और शुभम व अन्य ने मिलकर चाकू और कड़ा से जांघ सीना और पीठ में वार किया। जिससे घायल मंत्री यादव की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

धारदार चाकू बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल, 2 नग धारदार चाकू, घटना के समय पहने हुए कपड़े को जब्त किया गया है। वहीं फरार आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदू और संदेही अजय दुबे की पता-तलाश के लिए अलग-अलग जिलों में एसीसीयू और थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की टीम रवाना किया गया है। इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस और एसीसीयू टीम का सराहनीय भूमिका रही।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. अक्षत दुबे उर्फ मान्य, पिता विजयशंकर दुबे, उम्र 23 साल, निवासी कादम्बरी नगर दुर्ग
  2. शुभम शर्मा, पिता ओमप्रकाश शर्मा, उम्र 25 साल निवासी आदित्य नगर दुर्ग जिला दुर्ग
  3. वंश राजपूत, पिता सतीश राजपूत, उम्र 19 साल, निवासी गयानगर दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.)
ad

You may also like