पुरानी भिलाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई
भिलाई। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपी स्ट्रीट लाइट की रौशनी में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने जुआरियों से 1 लाख 34 हजार 753 रुपए नगद, एक स्कूटर, तीन बाइक और 8 मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की।
भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमान मंदिर दादर रोड के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश एएसपी सुखनंदन राठौर ने चार थानेदारों की टीम गठित की। मौके पर दबिश दी, हालांकि पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस की ऐसी घेराबंदी थी कि भाग नहीं पाए। पुलिस ने 9 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों से 1 लाख 34 हजार 753 रुपए नगद, 52 पत्ती ताश, एक स्कूटी, तीन बाइक और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
टीम में थानेदार शामिल थे
थान थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी खुर्सीपार अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी जामुल कपिल देव पांडेय और प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर टीम को लीड कर रहे थे। सभी थानेदार अपने थाना से स्टॉफ लेकर पहुंचे थे। जुआरियों को भ्रमित करने पुलिस स्टॉफ निजी वाहनों से पहुंचे थे। जब चारों तरफ से घेर लिया। इस वजह से जुआरी भाग नहीं सके। मौके पर नकद बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जी रामा रेड्डी (55 वर्ष), मोह. युनुस कुरैशी (57 वर्ष), फरीद अहमद (39 वर्ष), अनिल वैद्य (40 वर्ष), भूपेंद्र वर्मा (33 वर्ष), जी व्ही प्रसाद राव (46 वर्ष), प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी (68 वर्ष), शंकर कुमार (40 वर्ष) और बंशी (51 वर्ष) को गिरफ्तार किया है पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में जुए के खिलाफ सख्त संदेश गया है और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया है।

