दुर्ग में कन्याभोज के लिए गई 6 साल की बच्ची की हत्या, कार की डिक्की में मिली लाश, अनहोनी की आशंका

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए घर से निकली 6 साल की बच्ची (Minor girl murder) की लाश कार की डिक्की में मिली है। उसकी रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। रविवार सुबह बच्ची अपने मां के घर से पांच सौ मीटर दूर दादी के घर कन्या भोजन के लिए निकली थी। जहां से दोपहर वह गायब हो गई। परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिसके बाद देर शाम 8.30 बजे बच्ची की लाश पड़ोस में रहने वाले युवक की कार की डिक्की से मिली। बच्ची की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के चलते गुस्साई भीड़ ने संदेही युवक के घर में आधी रात आग लगा दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की। स्थिति बिगड़ता देख मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सुखनंदन राठौर पहुंचे। बल की तैनात करते हुए किसी तरह आक्रोशित भीड़ को शांत कराया गया।

cg prime news
दुर्ग में कन्याभोज के लिए गई 6 साल की बच्ची की हत्या, कार की डिक्की में मिली लाश, अनहोनी की आशंका

कार की सीट के नीचे मिली लाश

दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास खड़ी एक युवक (28) की कार में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत इलेक्ट्रिक शॉक लगने से होना बताया है। मृतक बच्ची की दादी के मुताबिक उन्होंने युवक को दिन में कार के आसपास घूमते देखा था। युवक की तीन-चार कार है। शाम को उसने ही जानकारी दी कि बच्ची कार में है। कार लॉक थी, उसने ही दरवाजा खोला।

बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान

बच्ची के परिजनों ने बताया की बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान है। उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट है। गर्दन, होंठ और चेहरे पर नाखून से नोचने के निशान है। बच्ची के शरीर पर जगह-जगह सिगरेट के दागने के भी निशान है। बच्ची की मां ने पुलिस से आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

मरच्युरी के बाहर लोगों की भीड़

सोमवार सुबह बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल के मरच्यूरी में लाया गया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में बच्ची के परिजनों और मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोग सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस की लचर कार्रवाई पर भी नाराजगी जाहिर की है।