ट्रैक्टर चोरी की बड़ी कार्यवाही
राजनांदगांव | 14 जनवरी 2026 को हुए ट्रैक्टर चोरी के मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। प्रार्थी जीवनलाल पटेल निवासी खुर्सीपार ने थाना गैंदाटोला में शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर के सामने खड़ा स्वराज 735 ट्रैक्टर (क्रमांक CG 08 AL 8685) चोरी हो गया, जिसकी कीमत लगभग 3,50,000/- रुपये थी। शिकायत पर थाना गैंदाटोला में अपराध क्रमांक 04/2026, धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
संयुक्त टीम ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक एवं एसडीओपी डोंगरगांव मंजूलता बाज के पर्यवेक्षण में थाना गैंदाटोला प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन और सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की।
चोरी का खुलासा और आरोपी गिरफ्तारी
फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर ट्रैक्टर ग्राम खुर्सीपार, चिरपोटा जंगल क्षेत्र से बरामद किया गया। साथ ही तकनीकी साक्ष्यों से एक अपचारी बालक पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने योगेश साहू, देवेन्द्र साहू, यशवंत कुमार नेताम और अजय कुमार के साथ मिलकर चोरी की थी। घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (CG 05 X 8600) ग्राम साकरदाहरा, थाना डोंगरगांव के पास मिली, जिसमें चारों आरोपी सवार थे।
न्यायिक कार्रवाई
दिनांक 20 जनवरी 2026 को चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना गैंदाटोला और सायबर सेल की टीम के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
