Friday, December 5, 2025
Home » Blog » Bhilai: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10 से 12 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी स्नेहांशु सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

Bhilai: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10 से 12 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी स्नेहांशु सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Fraud of Rs 12 crore in the name of investment in share market शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से 10 से 12 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। स्मृति नगर पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी स्नेहांशु, उसकी पत्नी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों ने दो फर्जी फर्म निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड कार्यालय सूर्या मॉल और यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन कार्यालय सुपेला चौक बनाकर उसके माध्यम से रकम निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।

10 से 12 करोड़ फर्जीवाड़े का दस्तावेज बरामद

आरोपी गिरोह शेयर मार्केट में निवेश और एक वर्ष में रकम दोगुना करने का लालच देकर मोटी रकम निवेश कराकर धोखाधड़ी करते थे। निवेश के लिए नियुक्त कन्सलटेंट को भी 10-15 प्रतिशत कमीशन देकर उनके माध्यम से निवेश कराते थे। शेयर बाजार में निवेश न कर आरोपीगण द्वारा केवल मनी रोलिंग कर धोखाधड़ी किया जा रहा था। आरोपीगण निवेशकों को विश्वास दिलाने स्कैम में निवेश संबंधी फर्जी दस्तावेज, मिरर इमेज कम्यूटर के माध्यम से तैयार कर ग्राहकों को फर्जी दस्तावेज देते थे। अब तक लगभग 10-12 करोड़ के रकम फर्जीवाड़ा संबंधी साक्ष्य एवं दस्तावेज बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव सेल्स एक्जीक्यूटिव निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे और शुभम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से खरीदे गए हार्ले डेविडसन मो0सा0, टाटा कर्व कार सहित अन्य वाहन, जेवरात, चल अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज, नगदी रकम सहित बड़ी मात्रा में बैंक दस्तावेज और संधारित लेन देने संबंधी रजिस्टर, कम्यूटर, लैपटाप, विदेशी कंपनी वरटू सहित अन्य मंहगे मोबाइल कीमती लगभग 1 करोड़ रुपए जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीडि़त करण शर्मा ने स्मृति नगर चौकी, थाना सुपेला में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया था कि स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे, सूर्या माल जुनवानी में निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड एवं यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन कार्यालय सुपेला चौक नामक कंपनी खोले हैं।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम से 20 से 40 प्रतिशत का लाभ होने का लालच देकर उससे एवं उसके अन्य साथियों से लगभग 66 लाख 47 हजार की धोखाधड़ी की गई है। पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद सभी आरोपी पकड़े गए हैं।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

स्नेहांशु नामदेव उम्र 37 वर्ष निवासी साईविला जंजगिरी थाना कुम्हारी
डाली नामदेव पति स्नेहांशु नामदेव उम्र 35 वर्ष
निशा मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी विजय नगर दुर्ग
धातरी कोसरे उम्र 24 वर्ष निवासी डीपाकेट मरोदा भिलाई
शुभम गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी कृपाल नगर कोहका

You may also like