ग्राम ट्रेलोडीह में जुआ गतिविधियों पर पुलिस की सख्ती
दुर्ग | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में थाना नेवई नगर पुलिस द्वारा जुआ गतिविधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
मुखबिर सूचना पर की गई त्वरित दबिश
दिनांक 21 दिसंबर 2025 को थाना नेवई नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ट्रेलोडीह में कुछ व्यक्ति रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के पश्चात तत्काल पुलिस टीम गठित कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।
21 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से कुल 21 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ₹1,91,000/- नकद, 25 मोबाइल फोन, 07 ताश की गड्डियां एवं अन्य जुआ सामग्री जब्त की गई। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹9,66,000/- आंकी गई है।
पंजाब जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज
उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध पंजाब जुआ अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान जारी
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
