दुर्ग जिले में हथियार लेकर घूमने वाले 18 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में आदतन बदमाशों और आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंधित हथियार रखने वाले 18 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। SSP विजय अग्रवाल के निर्देश पर एसीसीयू थाने की गठित संयुक्त टीम ने हथियार से मारपीट करने वाले आदतन बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर पतासाजी और सघन जांच अभियान चलाया गया।

थाना कोतवाली दुर्ग में आर्म्स एक्ट के दर्ज प्रकरण

  1. अप. क्रं. 301/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी प्रदीप कौशल (23 साल) निवासी गैती डबरी थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग
  2. अप. क्रं. 302/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम विक्की भुनेश्वर उर्फ बाबू बंछोर (उम्र 27 साल) निवासी वार्ड नं. 25 ग्रीन चौक, दुर्ग

थाना पद्यनाभपुर में आर्म्स एक्ट के दर्ज प्रकरण

   अप. क्रं. 211/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी होमेन्द्र सिंह चौहान (उम्र 20 साल) निवासी उलेश्वरी मंदिर वार्ड नं. 58, उरला फाटक के पास थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग।

थाना पुलगांव क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के दर्ज प्रकरण

  • अप. क्रंमांक. 242/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी जगजीत सिंह (उम्र 32 साल) निवासी रामनगर सिकोला थाना मोहन नगर।
  • चौकी अंजोरा क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के दर्ज प्रकरण अप. क्रं. 241/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी मनीष निषाद (उम्र 29 साल) निवासी सिकोला भाठा।

चौकी जेवरा सिरसा में दर्ज आर्म्स एक्ट प्रकरण

  • अप. क्रं. 243/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी कृष्णा नागवंशी, निवासी ग्रीन चौक

थाना मोहन नगर में दर्जा आर्म्स एक्ट प्रकरण

  • अप. क्रमांक 289/2025, धारा 25 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी दीपक मेश्राम (उम्र 25 साल) निवासी बी.डी. कालोनी उरला

2 अलग-अलग प्रकरण में कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान कुछ आरोपियों की घेराबंदी कर मौके पर प्रतिबंधित हथियारों के साथ पकड़ा गया। जो आरोपी मौके पर घेराबंदी कर पकड़े गए है।

उनके खिलाफ कई थानों में 7 व्यक्तियों के खिलाफ धारदार हथियार रखे जाने पर आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किये गये और मोहन नगर थाना में 11 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।