13 जुआरी पकड़ गए, 1 लाख 10 हजार बरामद

पुलिस को नहीं मिली आरोपियों की एक भी वाहन

CG Prime New@भिलाई. कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जुआरियों के अड्डे पर दबिश दी। जहां 13 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े। वहीं जुआ का फड़ बैठाने वाला पुलिस मुख्य सरगना फरार हो गई. पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपए और तासपत्ती जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।
कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि सूचने मिली कि मोहलाई में जुआ का फड़ चल रहा है। डीेसपी विजय राजपूत और अन्य जलाने के साथ तत्काल टीम बनाकर दबिश दी। जहां आरोपी मोम्मद कलिम, आयुष सिंह राजपूत, जितेन्द्र गौरिया, प्रकाश सिंह गड़े, विनय यादव उर्फ स्टार, बमन जैन, दीपक जैन, बलराम देवांगन, हेमलाल उर्फ लाल सोनवानी, सुमित साकरे, ओमप्रकाश साहू, निर्मल दुबे और साकेत जैन पकड़ा गए। आरोपियों के कब्जे से तासपत्ती, 1 लाख 10 हजार नकद जब्त किया है।

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

चौकाने वाली बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस को मौके से जुआरियों के एक भी वाहन नहीं मिले। पुलिस कह भी रही है कि आस पास कोई वाहन नहीं दिखाई दिए। जबकि बड़े स्तर के जुआरी खेलने में शामिल थे। कोई कार से तो कोई दो पहिया वाहन से मौके पर पहुंचे। आरोपियों के वाहन उन्हें नजर नहीं आए। इतना ही नहीं पुलिस की माने तो मुख्य जुआरी भागने में कामयाब रहा। एक राजनैतिक पार्टी का पूर्व पार्षद मुख्य सरगना को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।

Leave a Reply