CG Prime News@रायपुर.A 10-year-old boy set the neighborhood on fire in raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दस साल के बच्चे ने गुस्से में एक घर और कई गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। बच्चा महज इस बात से नाराज था कि उसे मोहल्ले के कुछ लोगों ने डांट दिया था। यही बात बच्चे के मन में घर कर गई थी। बच्चे ने मोहल्ले वालों को सबक सिखाने के लिए माचिस की तिली से आग लगाकर पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया।
सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
घटना रायपुर के संजय नगर सतनामी पारा इलाके की है। जहां 10 साल के बच्चे ने घर और वाहनों में आग लगा दिया। बच्चा रात करीब 2 बजे घर से निकला और पूरी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी के माध्यम से नाबालिग की पहचान कर ली है। पूछताछ में पता चला कि वह मोहल्ले वालों के किसी बात पर डांटने से नाराज था। जिसके बाद उसने वारदात की। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
सबकुछ जलकर हो गया राख
घटना में राजू के घर का भारी नुकसान हुआ है। आगजनी में दो फ्रिजर, टीवी, कंप्यूटर सेट, दो पलंग, दो लोहे की पेटियां, दूध और ब्रेड के करीब 250 कैरेट, चार कुर्सियां, एक टेबल और अन्य घरेलू सामान जल गया। इसी दौरान मोहल्ले के अन्य लोगों के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। जिसमें दो ई-रिक्शा बाइक और स्कूटी शामिल हैं।
थाने में की शिकायत
स्थानीय निवासी मोहम्मद अफजाल उर्फ राजू ने थाने में शिकायत की। उसने बताया कि वह रात करीब 1 बजे सोया हुआ था। तभी 3 बजे के करीब मोहल्ले में आवाज सुनकर उठा तो देखा कि उसके घर के दो कमरे आग की लपटों से घिरे हुए हैं। मोहल्ले के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।