दुर्ग में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, दो दिनों में दूसरी हत्या से दहशत

cgprimenews

पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी

दुर्ग। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब खुलेआम सड़कों पर खून बहाया जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलई रोड पंचशील नगर में शुक्रवार देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शिवपारा निवासी अनिल यादव के रूप में हुई है। हत्या की वारदात इतनी वीभत्स थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हत्यारों ने पहले डंडों से पिटाई की और फिर पहचान छिपाने के लिए सिर को बड़े पत्थर से कुचल दिया।

(Youth stoned to death on Mohalai Road, second murder in two days sparks panic)

कोतवाली टीआई तापेश्वर नेताम ने बताया कि अनिल यादव शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह करीब 6 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और खून से सने पत्थर को जब्त कर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया। इधर, मोहल्ले के लोगों में दहशत और नाराज़गी दोनों बढ़ती जा रही है। अगर इसी तरह हालात रहे, तो दुर्ग शहर में अपराधियों का राज और पुलिस की नाकामी नई हेडलाइन बनती नज़र आ रही है।

लोग पूंछ रहे पुलिस कहां है…

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है। मोहलई रोड से महज दो दिन पहले ही इंदिरा मार्केट में भी एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। लगातार दो हत्याओं ने शहर में खौफ का माहौल बना दिया है। लोग पूछ रहे हैं। आखिर पुलिस कहां है?

दुर्ग पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल

शहर के बीचोंबीच दो दिन में दो हत्याएं होना दुर्ग पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। ना तो पहले हत्याकांड के आरोपी पकड़े गए, और अब दूसरा केस भी रहस्य में डूब गया है। पुलिस का दावा है कि क्राइम ब्रांच और कोतवाली टीम दोनों मामलों में आरोपियों की पतासाजी कर रही हैं, लेकिन अब तक गिरफ्तारी शून्य है।