CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव से पहले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को जिलाबदर कर दिया गया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए यह एक्शन लिया है। इसमें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयकिशन राजू यादव के साथ मैडी राव सहित 4 आरोपियों का जिलाबदर किया गया है।
कलेक्टर ने चार बदमाशों को किया जिलाबदर
एसपी की रिपोर्ट पर कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने 4 बदमाशों को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तत्काल उन्हें जिले से खदेडऩे कहा गया है। जिन आरोपियों का जिलाबदर किया गया है, उनमें सिरगिट्टी के आदर्श नगर निवासी जयकिशन यादव उर्फ राजू यादव (33), सिरगिट्टी के चुचुहियापारा अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी समीर उर्फ बकरा मुंडी (22), तारबाहर क्षेत्र के अंडरब्रिज के पास रहने वाला पी ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव (32) और सकरी निवासी निगरानी बदमाश विक्की पांडेय (22) शामिल हैं।
एसपी ने दिया था प्रस्ताव
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने इन सभी अपराधियों को तत्काल जिला छोडऩे का आदेश दिया है। बदमाशों के खिलाफ थानों में जान से मारने की धमकी देने, पॉक्सो, चोरी, गुंडागर्दी, पैसों की अवैध वसूली जैसे कई अपराध दर्ज हैं। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए लगातार सख्ती की जा रही है। इस दौरान जिले में गुंडे-बदमाशों और समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिंह ने आपराधिक रिकॉर्ड और सामाजिक व्यवस्था में खलल डालने वाले निगरानी गुंडा-बदमाशों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए, जिनकी लगातार निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही ऐसे अपराधी जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उनकी आपराधिक कुंडली निकालकर जिलाबदर का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।
की जाएगी कार्रवाई
बिलासपुर से जिलाबदर किए गए सभी अपराधियों को 24 घंटे के भीतर शहर छोडऩे कहा गया है। इस दौरान 6 महीने तक उन्हें बिलासपुर जिले के साथ ही जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही और बलौदाबाजार जिले की सीमा से बाहर रहना होगा। आदेश का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर कई केस
जिन बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर का आदेश जारी किया गया है। उनके खिलाफ पॉक्सो, गुंडागर्दी, धमकाने, चोरी, वसूली जैसे मामलों में केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थाना में कई गंभीर केस भी है। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयकिशन यादव के खिलाफ तारबाहर थाना सहित आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुंडागर्दी, गाली-गलौज, मारपीट, चोरी और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
