Big Breaking: यूपी में योगी कैबिनेट की महिला मंत्री की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री ने रद्द किया अयोध्या दौरा

दिल्ली. CG prime news. उत्तरप्रदेश में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना से योगी सरकार की एक महिला मंत्री की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का रविवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थीं। उनके निधन की पुष्टि एसजीपीजीआई के सीएमएस डॉक्टर अमित अग्रवाल ने की।

मंत्री कमल रानी वरुण के निधन की सूचना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज का अपना अयोध्या दौरा स्थगित कर दिया। 18 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कानपुर के घाटमपुर से विधायक थीं।

डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कोरोना के कारण उन्हें न्यूमोनिया भी हो गया और इंफेक्शन फेफड़े तक पहुंच गया था। 2 दिन पहले उन्हें प्लाज्मा चढ़ा था। जानकारी के मुताबिक मंत्री कमल रानी पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन और थायराइड की रोगी थीं। रविवार को सुबह करीब 08:30 बजे उनका निधन हो गया। मंत्री की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव थी। वह ठीक हो गई है।

Leave a Reply