घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या

पति ने थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

मिलाई. मिलाई थाना क्षेत्र के एचएससीएल कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक घरेलू विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति स्वयं थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (Wife strangled to death in domestic dispute)

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि एचएससीएल कॉलोनी निवासी एकल कुमार दुबे उर्फ राजेश (28) का विवाह खैरागढ़ की दीक्षा दुबे (22) से जुलाई 2024 में राजनांदगांव में हुआ था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। बताया गया कि एकल कुमार पंडिताई का काम करता है और पिछले तीन माह से कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था।

पत्नी ने बाल पकड़ा तो पति ने गला दबाया

शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे का मामला है। एकल कुमार ने अपनी पत्नी दीक्षा से भोजन न बनाने की शिकायत करते हुए ताना मारा कि उसे खाना बनाना नहीं आता। इस बात पर नाराज होकर दीक्षा ने पति का बाल पकड़ लिया। इससे गुस्से में आकर एकल कुमार ने दीक्षा का गला दबा दिया।

पति ने थाने में किया आत्मसमर्पण

पुलिस के मुताबिक, करीब एक घंटे तक दीक्षा अचेत अवस्था में पड़ी रही। डर और घबराहट में आरोपी पति ने अंततः नेवई थाने जाकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जांच के दौरान दीक्षा की मौत की पुष्टि हुई। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपसी विवाद और क्षणिक आवेश घटना की वजह

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना फिर एक बार दर्शाती है कि आपसी विवाद और क्षणिक आवेश किस तरह बड़े अपराध का कारण बन सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे विवादों में धैर्य और संयम बनाए रखें ताकि अनचाही घटनाओं से बचा जा सके।