Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ के इस ऑटो ड्राइवर ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ थामी तख्ती में क्यों लिखा–SP साहब मेरे परिवार को गोली मरवा दो, या हमें न्याय चाहिए

छत्तीसगढ़ के इस ऑटो ड्राइवर ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ थामी तख्ती में क्यों लिखा–SP साहब मेरे परिवार को गोली मरवा दो, या हमें न्याय चाहिए

by CG Prime News
0 comments

रायगढ़। Auto driver wants justice एक और जहां प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है.वही शहर में परिवार को सड़क पर उतर न्याय की गुहार लगाना पड़ रहा है। सप्ताह भर पहले असामजिक तत्वों द्वारा ऑटो में की गईं आगजनी की शिकायत के बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी। अब मजबूरन उस ऑटो ड्राइवर को अपनी पत्नी और तीन बच्चो के साथ तखती लेकर फरियाद लगाना पड़ रहा है। तख्ती पर लिखा है, एसपी साहब मेरे परिवार को गोली मार दो या फिर हमें न्याय दिलवाइए।

जानिए ड्राइवर क्यों हुआ मजबूर

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर निवासी मानिकदास महंत ने अपने परिवार का भरण पोषण करने एक इलेक्ट्रिक ऑटो फाइनेंस कराया गया था. जिसे 27 अप्रैल की रात अज्ञात तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ऑटो चालक ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गईं थी। जिसकी न तो कोतवाली पुलिस द्वारा पावती दी गईं. और न ही कोई मौके पर जांच के लिए पहुंचा। 

ऑटो से ही चलता है घर

पीड़ित परिवार के भरण पोषण का एक मात्र सहारा था। वही दूसरी और फाइनेंस कम्पनी द्वारा किस्त भरने दबाव बनाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस द्वारा वाजिब कार्यवाही न होता देख पीड़ित अपनी पत्नी और तीन छोटे बच्चो के साथ हाथो में तखती लिए पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाने निकला। पकड़े गए तख्ती में न्याय न मिलने पर परिवार को गोली मार देने की मांग रखी गईं थी। बहरहाल, पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचने से पहले ही कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी मिल गईं और पीड़ित को उसके परिवार के साथ थाने ले आया गया। जहां उसे जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

You may also like