सेल्फी लेते समय मजदूर 15 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा, मौत

CG Prime News

कंपनी में काम के दौरान हुआ हादसा

@cgprimenews-com

भिलाई. जामुल थाना अंतर्गत कंपनी का हेल्पर बबलू प्रसाद 15 फीट की ऊंचाई में काम करते समय सेल्फी लेने लगा। इस बीच वह अनियंत्रित हो कर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला की मरच्युरी में रखा है।

जामुल पुलिस ने बताया कि नवा तरिया सरिया में अजीत मैटालिक कंपनी में मंगलवार को बबलू प्रसाद (37 वर्ष) पिछले तीन वर्षों से हेल्परी करता था। कंपनी में कुछ काम चल रहा था। इसी दौरान बबलू प्रसाद 15 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर काम करवा रहा था। वहां से सेल्फी लेने लगा और वीडियो बना रहा था। जैसे नीचे गिरा अन्य मजदूर उसे बचाने पहुंचे। तत्काल उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बबलू प्रसाद के 3 बच्चे हैं। वह परिवार के साथ अजीत मेटालिक कंपनी के अंदर ही सरवेंट क्वार्टर में रहता था।