भिलाई। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम साफ होने के साथ ही धूप तेज हो गई है। चूभती धूप में बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। विभाग गुरुवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ वातावरण में नरमी आने का अनुमान लगाया है।
जानें मौसम का हाल…
दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप की वजह से तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप लोगों को चुभने लगी। दोपहर 12 बजे के बाद शहर के कई मुख्य मार्गों पर चहल-पहल कम हो गई। (Chhattisgarh Weather) तेज धूप से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। जरूरी कार्य से बाहर निकलने पर लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग सिर चेहरा और कान को गमझा से ढंके रहे।
मौसम विभाग ने तेज धूप की वजह से तापमान में इजाफा के साथ अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज की है। जबकि न्यनूतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दो से तीनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया है।
फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया गया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार से उत्तर तेलंगाना तकएक द्रोणिका मौजूद है। इसके अतिरिक्त उत्तर मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई में व्यापक द्रोणिका है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

