सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने प्रेस नोट जारी कर कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने की बात कही
सीजी प्राइम न्यूज इस पत्र की पुष्टि नहीं करता
CG Prime News@Bhilai. महादेव बेटिंग एप सट्टा घोटाले को लेकर दुबई में रह रहे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने आरोपों को लेकर किनारा कर लिया है। दोनों अपने आप को बेगुनाह बता रहे हैं। एक प्रेस नोट जारी करके उन्होंने कहा है कि वह किसी तरीके से सट्टेबाजी रैकेट में संलिप्त नहीं हैं। उनका महादेव एप या इसकी गतिविधियों से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड रुपए का भुगतान करने की बात से भी इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि इस लेनदेन में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने आरोपों को पूरी तरीके से निराधार बताया। उन्होंने कहा है कि वह किसी महादेव बेटिंग एप सट्टेबाजी में संलिप्त नहीं हैं बल्कि दुबई में रहकर अंपायर वन रियल एस्टेट का काम संभाल रहे हैं। उन्होंने शुभम सोनी के खुलासे के बाद भी एजेंसियों द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही अथवा जांच नहीं होने पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें गलत तरीके से बली का बकरा बनाया जा रहा है। उन्हें सट्टेबाजी एप के संस्थापक या प्रमोटर के रूप में बताना यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। सीजी प्राइम न्यूज इस पत्र की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। हलांकि इस पत्र में दो पासपोर्ट साइज की फोटो चस्पा है। यह फोटो सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की है या नहीं यह भी सीजी प्राइम न्यूज प्रमाणित नहीं करता।
हमें भगोड़ा करार ना दिया जाए
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने कहा है कि वह मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि उन्हें भगोड़ा ना करार दिया जाए क्योंकि वे कानूनी कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। उन्होंने मीडिया और राजनीतिक दलों से अपील की है कि उन्हें महादेव बुक एप या किसी भी सट्टेबाजी एप के संस्थापक, प्रवर्तक या मास्टरमाइंड के रूप में वर्गीकृत ना किया जाए, जब तक की ठोस प्रमाणित ना हो। वे सच्चाई को उजागर करने की कानूनी प्रणाली की क्षमता में अपना विश्वास व्यक्त करते हैं और पूरी प्रक्रिया में अपनी निरंतर सहयोग की पुष्टि करते हैं।
जूस फैक्ट्री की बचत से रियल एस्टेट की ओर किया रुख
सौरभ चंद्राकर ने कहा कि जूस फैक्ट्री से उसने अपनी बचत के साथ रियल एस्टेट उद्योग में कदम रखा। शुरुआत में ब्रोकरेज सेवा में काम किया। मध्य पूर्व बाजार में अपार संभावनाओं को पहचानते हुए उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के साथ मिलकर अंपायर वन ग्लोबल रियल स्टेट की स्थापना की। उनके गतिशील नेतृत्व के तहत संगठन तेजी से रियल एस्टेट क्षेत्र में एक अग्रणी नाम बन गया, जो व्यापक विकास परामर्श और निर्माण सेवाएं प्रदान करता है। अपनी साहसिक भावना और नई क्षितिज चलाने की इच्छा से प्रेरित होकर उसने दुबई का रुख किया।
