भिलाई और रिसाली निगम क्षेत्र के 1 लाख से ज्यादा घरों में दो दिनों तक नहीं आएगा पानी

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई और रिसाली निगम क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा घरों में दो दिनों तक पानी सप्लाई बाधित रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को दोनों निगम क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। दुर्ग गंज मंडी गंजपारा के सामने बड़ा लीकेज हो गया है। इससे पानी का रिसाव काफी अधिक मात्रा में हो रहा है। निगम ने इसकी मरम्मत के लिए दो दिन का शटडाउन लिया है।

दो दिनों तक चलेगा मेंटेनेंस

इससे निगम के इंजीनियर 16 और 17 अप्रैल को इस पाइपलाइन का मेंटेनेंस करेंगे। इस दौरान शिवनाथ इंटकवेल को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। मरम्मत कार्य हो जाने के बाद 18 अप्रैल को फिर से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई पहले की तरह होने लगेगी।

लिया शटडाउन

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम भिलाई के शिवनाथ इंटेकवेल में रा-वाटर प्राप्त किया जाता है। इसी शिवनाथ इंटेकवेल से भिलाई के साथ-साथ रिसाली नगर निगम को पानी की सप्लाई की जाती है। शिवनाथ नदी से पानी लाने के लिए जलशोधन संयंत्र में 1000 एमएम डाया का पाइप बिछा हुआ है। इस पाइपलाइन में गंज मंडी गंजपारा के सामने लीकेज हो गया है। इससे पानी का रिसाव काफी अधिक मात्रा में हो रहा है। निगम ने इसकी मरम्मत के लिए दो दिन का शटडाउन लिया है।

पानी स्टोर करने की अपील

भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा ऐसे घर हैं, जहां नल कनेक्शन हैं। ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
निगन प्रशासन ने लोगों से पानी स्टोर करके रखने की अपील की है। इसके बाद भी जिन क्षेत्रों में पानी की अधिक किल्लत दिखेगी वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर का इंतजाम किया गया है। निगम ने लोगों से इस दौरा धैर्य रखकर पानी का कम से कम उपयोग करने की बात कही है।