Panchayat Election : सरगुजिहा अंदाज में हुआ मतदान दल का स्वागत, देखिए शानदार वीडियो

मैनपाट। Panchayat Election त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कराने काराबेल मैनपाट पहुंचे दल का दिन बुधवार को खुशगवार हो गया। चुनाव कराने आई टीम के सभी सदस्यों का ग्रामीणों ने पारंपारिक सरगुजिहा अंदाज में स्वागत किया। पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को मतदान होंगे। चुनाव स्थल पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने दल को तिलक लगाया, फिर सरगुजिहा अंदाज में स्वागत गीत गाया। दल के प्रत्येक सदस्य को चंदन का टीका लगाने के बाद उन्हें यहां आने के लिए धन्यवाद दिया गया। इतना आत्मीय स्वागत देखकर चुनाव भी भावुक हो उठा। क्षेत्रीय लोगों द्वारा मिले इसे स्नेह के लिए सभी ने आभार व्यक्त किया। Panchayat Election देखिए, मतदान दल के स्वागत का अनोखा वीडियो…