अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया AI-171 उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने के 5 दिन बाद अब हादसे से जुड़े नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं। मंगलवार को बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास का वीडियो सामने आया, जिसमें छात्र इमारत से विमान टकराने के बाद बालकनी से कूदते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 12 जून को रिकॉर्ड किया गया था, जो घटना के 5 दिन बाद सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बालकनी में चादर की रस्सी बांधकर लोग कूदे
वीडियो में छात्रावास की बालकनी से उतरने के लिए कुछ छात्र चादर की रस्सी बनाकर उससे उतरते दिख रहे हैं। इस दौरान कुछ छात्र चोट लगने से घायल भी हुए थे। एक अन्य वीडियो में अग्निशमन कर्मचारी सीढ़ियों के जरिए इमारत में छात्रों को नीचे उतारने का प्रयास करता दिख रहा है। बता दें, अहमदाबाद-लंदन AI-171 विमान उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकरा गया था, जिससे छात्रावास में कई छात्रों की जान गई थी।

