Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ में जिंदा कुत्ते को बाइक से 2 किलो मीटर घसीटा, FIR दर्ज, रात में बेजुबान की मौत, देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ में जिंदा कुत्ते को बाइक से 2 किलो मीटर घसीटा, FIR दर्ज, रात में बेजुबान की मौत, देखिए वीडियो

by CG Prime News
0 comments

राजनांदगांव। Dog killed by boys छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चिखली गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को कटघरे में खड़ा कर दिया है। 30 मई, शुक्रवार की दोपहर करीब 3 से 4 बजे, दो युवक एक जिंदा काले रंग के कुत्ते को रस्सी से बांधकर बाइक से बेरहमी से सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे थे। जब राहगीरों ने उन्हें रोका तो उन्होंने कहा कि कुत्ता भौंकता है और काटता है, इसलिए उसे सज़ा दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने साहस दिखाकर उनका विरोध किया, जिसके बाद दोनों युवक मौके से भाग गए और कुत्ता भी गंभीर रूप से घायल हालत में वहां से चला गया। हालांकि आरोपियों के खिलाफ FIR किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक नहीं दो बार दी मौत की सजा

इस निर्दोष जानवर की पीड़ा यहीं खत्म नहीं हुई। रात को हुई दरिंदगी की हद हो गई। घायल कुत्ते को किसी ने मार डाला रात में, जब लोग अपने घरों में चैन से सो रहे थे, उसी घायल कुत्ते को किसी ने बेरहमी से मार डाला। वह मासूम वहीं मौके पर तड़पकर मर गया। जिस जानवर ने सिर्फ अपनी जान बचाने की कोशिश की, उसे एक बार नहीं, दो बार मारा गया पहले इंसान की बेरहमी से और फिर उनकी चुप्पी से।

रात को कुत्ते को किसने मारा

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पशु संगठनों और नागरिकों के दबाव में पुलिस ने तेजी दिखाई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया और दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रात में कुत्ते को किसने मारा, और क्या वह भी उन्हीं आरोपियों की करतूत थी या किसी और की।

You may also like