त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, पहले चरण के लिए मतदान दल रवाना, दुर्ग में 17 को वोटिंग, पंच-सरपंच-जनपद सदस्य चुनेगी जनता

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। 17 फरवरी को होने वाले वोटिंग के लिए मतदान दलों रविवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। दुर्ग जिले के जनपद पंचायत दुर्ग में 17 फरवरी को पंचायत प्रतिनिधि चुनने मतदान होगा। मतदान दलों को रविवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान सामग्री प्रदान कर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी।

cg prime news
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, पहले चरण के लिए मतदान दल रवाना, दुर्ग में 17 को वोटिंग, पंच-सरपंच-जनपद सदस्य चुनेगी जनता

तीन मत पत्रों में डालेंगे वोटिंग
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मौका निरीक्षण कर मतदान दलों के अधिकारी, कर्मचारियों से रु-ब-रु चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचायत चुनाव में मतदाता को चार अलग-अलग मतपत्र में वोट देना होगा। पंच-सफेद, सरपंच-नीला, जनपद सदस्य -पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र है। मतदान समाप्ति पश्चात मतदान केन्द्र में ही मतों की गणना की जाएगी।

18 को आएगा रिजल्ट
मतगणना का कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने केन्द्र के मतदान अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा। मतगणना पश्चात् मतदान दलों द्वारा निर्धारित सामग्री वितरण केन्द्र में ही मतदान सामग्री 17 फरवरी की शाम से देर रात्रि तक जमा की जाएगी। मतगणना का सारणीकरण 18 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय में होगी। सारणीकरण के बाद जनपद पंचायत कार्यालय से परिणाम घोषित किये जायेंगे।