Monday, December 29, 2025
Home » Blog » आत्मानंद स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम करने की मांग पर अड़े ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन

आत्मानंद स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम करने की मांग पर अड़े ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन

by CG Prime News
0 comments

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जीपीएम जिले के सेमरा और भदौरा गांव के ग्रामीणों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सेमरा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि पहले यहां हिंदी मीडियम स्कूल था, लेकिन अब इसे अंग्रेजी मीडियम में बदल दिया गया है। इससे गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है। कई बच्चों को गांव के स्कूल में एडमिशन भी नहीं मिल पा रहा, क्योंकि अब वो सिर्फ अंग्रेजी मीडियम में चल रहा है।

बायपास रोड पर किया चक्का जाम

प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम में करने की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे तंग आकर उन्होंने केंवची बायपास रोड पर चक्का जाम किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूल के प्राचार्य पर भी बच्चों और परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।मामले की खबर मिलने पर एसडीएम पेंड्रारोड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर स्कूल को फिर से हिंदी मीडियम में नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश भर में कांग्रेस के शासनकाल में अनेक सरकारी स्कूलों को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तब्दील कर दिया गया। ऐसे में हिंदी माध्यम में पढ़ाई कर रहे बच्चों को काफी परेशानी हुई। तब भी आंदोलन और प्रदर्शन हुए थे। ऐसी में सरकार ने कुछ आत्मानंद स्कूलों को हिंदी माध्यम में ही रहने दिया। मगर सेमरा जैसे गांव में स्थित आत्मानंद स्कूल में नई व्यवस्था के लागू करने से से पूर्व के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है।

ad

You may also like