Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Video: भिलाई निगम ने शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स के अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

Video: भिलाई निगम ने शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स के अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम (Bhilai municipal Corporation) ने अतिक्रमण (encroachment) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया। निगम से मिली जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल कॉन्टैक्टर कॉलोनी सुपेला से लगे हुए भूखंड पर शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके कारण शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को सामान्य मार्ग से लाना और ले जाना पड़ता है। जिससे में परेशानी हो रही थी।

कलेक्टर के संज्ञान में आया था अतिक्रमण

कलेक्टर अभिजीत सिंह के अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया। सीमांकन के बाद पाया गया कि महिंद्रा मोटर्स द्वारा कुछ भूखंड पर अतिक्रमण किया गया है। शनिवार को कार्यपालिका मजिस्ट्रेट डिकेश्वर साहू, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, भवन अधिकारी अरविंद शर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर के अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों से ढहाया गया। एजेंसी के अधिकारियों को चेतावनी दी गई की दोबारा इस प्रकार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं करे।

वसूलेंगे हर्जाना

अमिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोपहर 2 बजे से शुरू किया गया। तोड़े गए मालबे को जेसीबी, डंपर, से जप्त किया गया। शिवनाथ मोटर्स के अधिकारियों से पंचनामा बनवा करके लिखित में आश्वासन लिया गया कि उनके द्वारा दोबारा अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। नगर निगम भिलाई द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जाती है कि शासकीय भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। नहीं तो उनके खिलाफ बेदखली कार्रवाई करते हुए उन्हीं से तोडऩे में हुए खर्च का हर्जाना भी वसूल किया जाएगा।

इन्होंने खाली कराया जमीन

बेदखली कार्रवाई के दौरान शासकीय राजस्व निरीक्षक नरसिंह साहू, सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, बसंत देवांगन, अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, चंदन निर्मलकर, राजस्व निरीक्षक शशांक शेखर, तोडफ़ोड़ अधिकारी हरिओम गुप्ता, सुपरवाइजर इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, नंदू सिन्हा, राजेश गुप्ता, तोसेंद्र साहू,राजेंद्र सिंह, हेमलाल यादव, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे।

ad

You may also like