Home » Blog » निर्माणाधीन हॉस्पिटल की दीवार ढही, मजदूर महिला की मौत एक घायल

निर्माणाधीन हॉस्पिटल की दीवार ढही, मजदूर महिला की मौत एक घायल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

ठेकेदार की घोर लापरवाही

CG Prime News@भिलाई. सुपेला थाना अंतर्गत गुरुवार दोपहर को डॉ. अनुप गुप्ता क्लीनिक की निर्माणाधीन दीवार अचानक ढह गई, जिसमें काम कर रही एक महिला दीवार के नीचे दब गई और उसकी मौैके पर मौत हो गई। वहीं एक मजदूर पैर टूट गया है। घायल अवस्था में उसे लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है। चंद्रामौर्या सुपेला के पास लाइफ केयर हॉस्पिटल के पीछे डॉ. अनूप गुप्ता का हॉस्पिटल बन रहा है। निर्माण का ठेका रायपुर निवासी ठेकेदार पवन पात्रा को दिया था। ठेकेदार ने मध्य प्रदेश बालाघाट से मजदूरों को बुलवाया था। सभी मजदूर वहीं पर रहकर काम कर रहे थे। हॉस्पिटल में अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए मिट्टी खोदने का काम चल रहा था। इसी से लगी एक 8-10 फिट ऊंची दीवार में कोई सपोर्ट न होने के चलते वो अचाक भरभरा कर गिर गई। इससे नीचे काम कर रहे दो मजदूर चपेट में आ गए। छुई खदान निवासी मनहरण नेताम का पैर दिवार गिरने से टूट गया। वहीं बालाघाट निवासी दशमत प्रजापति पति तुलसी प्रजापति मलबे में दब गया। मजदूरों ने आनन फानन में दिवार के मलवे को हटाया। फिर दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए। जहां दशमत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दोनों मासूम के सिर से मां का उठा साया

टीआई ने बताया कि दशमत का पति तुलसी प्रजापति साथ में काम करने आए थे। उसके दो मासूम बच्चे है। दोनों शाम तक अपनी मां के आने का इंतजार करते रहे। इस हादसे ने दोनों मासूम बच्चे के सिर से मां का शाया उठ गया।

नहीं पहुंचे प्रशासन के जिम्मेदार

बता दें इस घटना की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेकिन मां से अलग हुए दोनों मासूम बच्चे को देखकर भी जिला प्रशासन के जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीजा। कोई देखने नहीं पहुंचा।

ad

You may also like