@Dakshi sahu rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में मंगलवार को एक ट्रक ब्रिज से नीचे गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार लोहे की प्लेट से लोड ट्रक धमधा नाका बोगदा पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पहुंची और ट्रक में फसे चालक को बाहर निकाला। मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मार्चुरी में रखवाया है। वहीं मृतक के परिजनों से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे धमधा नाका की है। रायपुर की तरफ से एक ट्रक राजनांदगांव की ओर जा रहा था। वह धमधा नाका ब्रिज पर चढ़ाई कर रहा था। बोगदा से 100 मीटर पहले ही वह अनियंत्रित हो गया। सीधे लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक ट्रक में फस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्रेन की मदद से गाड़ी को साइड कियासूचान पर मोहन नगर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सूचना यह थी कि कर्नाटक पासिंग ट्रक लोहे का बंडल लोड कर जा रहा था। वह बोगदा से नीचे गिर गया है। ट्रक में कई लोग दब गए है। पुलिस और आपातकालिन विभाग ने तत्काल बचाव कार्य शुरु की। चालक को ट्रक से बाहर निकाला। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को साइड किया गया।
