Home » Blog » चार थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी: दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, चार दोपहिया जप्त

चार थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी: दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, चार दोपहिया जप्त

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट की विशेष टीम की कार्रवाई, करीब 3 लाख रुपये के वाहन बरामद

by cgprimenews.com
0 comments
रायपुर में वाहन चोरी के आरोपियों से जप्त दोपहिया वाहन

रायपुर। दोपहिया वाहन चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट द्वारा गठित विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विशेष टीम का गठन

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को अज्ञात वाहन चोरों की पतासाजी और शीघ्र गिरफ्तारी का दायित्व सौंपा गया था। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर तंत्र और नियमित पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही थी।

सूचना पर हुई कार्रवाई

टीम को सूचना मिली कि विधानसभा क्षेत्र निवासी संदीप साहू, जो पूर्व में वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है, महंगी मोटर सायकलों का लगातार उपयोग कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने उसे एक मोटर सायकल के साथ पकड़ा। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथी सत्यम दास मानिकपुरी के साथ मिलकर चार दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

चोरी के वाहन जप्त

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोटर सायकल और एक एक्टिवा वाहन जप्त किया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है। चोरी किए गए वाहनों में सिविल लाइन और पंडरी थानों में पूर्व से अपराध दर्ज हैं।

आपराधिक रिकॉर्ड

दोनों आरोपी पूर्व में भी थाना धरसींवा क्षेत्र से वाहन चोरी के मामलों में जेल निरुद्ध रह चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक दीपक पासवान, एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह सहित टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may also like