इनोवा कार के गुप्त लॉकर से बरामद हुई 1.66 करोड़ रुपये की अवैध नकदी
रायपुर| रायपुर पुलिस (raipur police) ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय आरोपियों को 1 करोड़,66 lakh,99 hajar,900 रुपये की अवैध नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना आमानाका पुलिस द्वारा टाटीबंध क्षेत्र में की गई, जब संदिग्ध इनोवा कार (क्रमांक 23-BH-8886J) को रोका गया।
पुलिस ने बताया कि कार में दो व्यक्ति सवार थे, जो खुद को नागपुर का यात्री बता रहे थे। पूछताछ के दौरान वे घबराने लगे और डिक्की चेक कराने से इनकार कर दिया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने कार की गहन जांच की, जिसमें पिछले हिस्से की सीट के नीचे एक गुप्त लॉकर मिला। जब इस लॉकर को खुलवाया गया तो उसमें भारी मात्रा में नकदी पाई गई।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को इनोवा कार में सवार दोनों व्यक्तियों के व्यवहार पर शक हुआ। जब पुलिस ने सख्ती से जांच की, तो गाड़ी में छुपाकर रखी गई बड़ी रकम सामने आई। जब्त किए गए पैसों की गिनती करने पर 1,66,99,900 रुपये मिले, जिनमें 500 रुपये के 30,500 नोट, 200 रुपये के 6,661 नोट और 100 रुपये के 1,177 नोट शामिल हैं।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
- श्रीकांत सिंह (24 वर्ष) – निवासी जरेलिया, थाना नांहशील, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश)।
- विनोद कुशवाहा (40 वर्ष) – निवासी सेवला सरांय, थाना सदर, जिला आगरा (उत्तर प्रदेश)।
क्या है मामला?
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन वे पैसों के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने नकदी और वाहन को जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जांच जारी, कौन है असली मास्टरमाइंड?
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगाल रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
इस सनसनीखेज गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस सतर्क हो गई है और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।
