नेहरू नगर व खुर्सीपार में आगजनी की दो घटनाए

नेहरू नगर व खुर्सीपार में आगजनी की दो घटनाएँ, दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

भिलाई/दुर्ग। शहर में बीते 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाए सामने आईं, जिनमें अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया। दोनों ही मामलों में दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया, हालांकि आग की चपेट में आकर घर में रखे कई सामान जलकर राख हो गए।

(Two incidents of arson in Nehru Nagar and Khursipar.)

पहली घटना – नेहरू नगर, सुपेला थाना क्षेत्र

21 सितंबर को नेहरू नगर के अग्रसेन चौक के पास श्री रजक अकील खान के घर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन कार्यालय से टीम को मौके पर रवाना किया गया। दमकल विभाग के अधिकारी विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में फायरकर्मी – डीवहार, खेमराज, रूपेन्द्र और मनोज ने मौके पर पहुँचकर बहादुरी के साथ आग पर काबू पाया। एक गाड़ी पानी का उपयोग कर आग को नियंत्रित किया गया। आग से घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।

दूसरी घटना – खुर्सीपार थाना क्षेत्र

इसी तरह 22 सितंबर की तड़के सुबह लगभग 2:30 बजे खुर्सीपार के मिलावट पारा क्षेत्र में राहुल साहू के बंद मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही धनु यादव के नेतृत्व में दलप्रभारी और फायरकर्मी – संतोष मडरिया, उमाशंकर यादव, पराग भोसले और राजूलाल मौके पर पहुँचे। टीम ने तेजी दिखाते हुए आग को 1 गाड़ी पानी की मदद से काबू में कर लिया। इस घटना में भी घर का सामान आग की चपेट में आकर जल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।

दमकल विभाग की सतर्कता से बची जनहानि

दोनों घटनाओं में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम ने मुस्तैदी और सामूहिक प्रयास दिखाते हुए आग को फैलने से रोका और किसी भी तरह की जनहानि होने से बचा लिया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की और कहा कि विभाग नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।