CG Prime News@दुर्ग. wo accused arrested for selling illegal liquor in Durg प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर दुर्ग की मोहन नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपियों के कब्जे से 15 हजार रुपए से ज्यादा का 161 पौवा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।
ग्राहक तलाश कर रहे थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि धमधा नाका सब्जी मण्डी में कुछ लोग प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर अवैध रूप बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घेरा बंदी कर 2 संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी लिया। सफेट रंग के बोरे में देशी शराब की 161 पौवा शराब कीमती 15100 रुपए को विधिवत जब्त किया गया।
संदेहियों के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने से थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 558/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 559/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. बजरंगी कुर्मी, उम्र 21 साल सिकोला भाठा थाना मोहन नगर
2. कृष्णा कुमार कुर्मी, उम्र 50 साल निवासी देवार मोहल्ला सिकोला भाठा




