दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस सख्त, 450 लोगों पर कार्रवाई, 23 वाहन चालकों से वसूला 2 लाख 30 हजार जुर्माना

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग ट्रैफिक पुलिस जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चला रही है। इसी कड़ी में दो दिनों में रात में 450 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अंजोरा बाईपास में विशेष पाइंट लगाकर भारी वाहन चालकों को ब्रीथ ऐनलाईजर मशीन से चेक किया गया। रात 10 से 1 बजे तक अभियान चलाकर दो दिन में 23 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। प्रत्येक वाहन चालक पर 10,000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित कर कुल-2,30,000 समन शुल्क वसूल किया गया।

सड़क दुर्घटना रोकने पुलिस चला रही अभियान

पुलिस ने बताया कि रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक कारण वाहन चालक का नशे में वाहन चलाना पाया गया है। ऐसे सड़क दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिदिन देर रात्रि तक जिले के प्रमुख मार्ग, ग्रे/ब्लेक स्पॉट स्थल पर वाहन चालकों को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक कर नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गाड़ी भी किया जब्त

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 11 और 12 मई को रात्रि 10 बजे से 01 बजे तक जिले में विशेष पाइंट लगाकर नशे में वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही करने वाहन चालकों को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया गया। जिसमें अंजोरा बाईपास पर भारी वाहन चालकों की विशेष चेकिंग की गई। दो दिन में कुल-23 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर वाहन जब्त किया गया।

अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालकों से 10 हजार रूपए अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। ऐसे वाहन चालकों के लायसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भी भेजा गया है। अन्य धाराओं के तहत कुल-450 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।