दुर्ग जिले में एक ही दिन में तीन लोगों की कोरोना से मौत, इधर ब्रिटेन से लौटा प्रवासी भारतीय, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

भिलाई@CG Prime News. ब्रिटेन और यूके में कोरोना के नए स्टे्रन से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों की निगरानी करने के लिए सभी राज्य सरकारों और जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। इसी बीच दुर्ग जिले में ब्रिटेन से एक व्यक्ति आया है। जिला प्रशासन ने उसे 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिया है। इधर नए कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर खतरा बढ़ गया है। जिले में बुधवार को 3 कोरेाना संक्रमितों की मौत हो गई, वहीं 105 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
ब्रिटेन से आया व्यक्ति कर्मचारी नगर दुर्ग का है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की उससे बात हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उसने अपनी कोरोना जांच नेगेटिव होने की बात कही है। बावजूद स्वास्थ्य विभाग उसके पूरे परिवार की कोरोना जांच कराने पर विचार कर रहा है।

कोरोना के नए रूप से पूरी दुनिया में दहशत

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया दहशत में आ गई है। कोरोना वायरस के इस प्रकार की भयावहता को देखते हुए दुनियाभर के करीब 40 से अधिक देशों ने ब्रिटेन से खुद को अलग-थलग कर लिया है। भारत समेत यूरोप के देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया है और सीमाओं को सील कर दिया है। भारत में भी इस वायरस को लेकर हलचल तेज हो गई है। कोरोना वायरस का नया रूप तीन महीने पहले 20 से 21 सितंबर के बीच लंदन के केंट इलाके से लिए गए सैंपल में सामने आया था। वायरस के इस जीनोम का नाम बी.1.1.7 रखा गया। कोरोना वायरस के कई रूप सामने आए हैं, जिनमें तीन अहम हैं और तीनों की पहचान हो चुकी है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह नया स्ट्रेन 70 गुना तेजी से फैलता है। इसलिए यह पहले वायरस के मुकाबले कहीं ज्यादा संक्रामक है।

Leave a Reply