दो दुकानों में चोरी, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, पूर्व में जा चुके है जेल

दो थाना अंर्तगत दुकानों में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

CG Prime News@भिलाई. चोरी लूट और हत्या के मामले में जेल जा चुके आरोपी छुटने के बाद चोरी करने लगे। पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को दुकान में चोरी करने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, ईयर फोन, चार्जर एवं कास्मेटिक सामान बरामद किया है।

डीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि 3 सितंबर को ग्राम जामगांव आर की सौम्या किराना स्टोर्स में चोरी हुई। इसी तरह उतई ग्राम आमालोरी प्रवीण मोबाइल दुकान में चोरी हो गई। दोनों चोरियां एक ही पैटर्न से की गई। मामले की जांच शुरु की। 3 संदेहियों को पकड़ा गया। इनकी पहचान ग्राम बघेरा निवासी जलालूद्दीन उर्फ गट्टू पठान (26 वर्ष), ग्राम कोटनी पंकज साहू (22 वर्ष) से हुई। दोनों आरोपियों के निशानदेही पर एक नाबालिंग आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर तीनों ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपी चोरी, लूट और हत्या जैसे अलग-अलग मामले में जेल जा चुके है। जेल से छुटने के बाद चोरी करने लगे।