दुर्ग में गाय के बछड़े का कटा सिर मिलने से जमकर बवाल, हिंदू संगठनों ने घेरा कलेक्ट्रेट, देर रात उग्र प्रदर्शन देख पुलिस ने किया लाठी चार्ज

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से बवाल मच गया है। सोमवार को हिंदू संगठनों और गौरक्षकों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। इधर रविवार रात हिंदू संगठन के लोगों ने जब बछड़े का कटा हुआ सिर बस्ती में देखा तो उन्होंने इसे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। सिर लेकर दुर्ग कलेक्टोरेट के सामने पटेल चौक पहुंचे और वहां रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन को शांत कराने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

भड़क गए प्रदर्शनकारी
पुलिस ने प्रदर्शन उग्र होता देख बछड़े का सिर थाना ला लिया। जिससे प्रदर्शनकारी और भड़क गए और कोतवाली थाने का घेराव करने पहुंच गए। देर रात सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए सभी थानों से थाना प्रभारियों और पुलिस बल को बुलाया गया। देखते ही देखते रविवार रात कोतवाली थाना छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को शांत कराने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस से ही धक्का-मुक्की कर दी। मामला बढ़ते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया। इसमें कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं।

तनाव पूर्ण स्थिति रही

पुलिस की लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शनकारी कोतवाली थाने के पास से भाग खड़े हुए, लेकिन वो लोग दूर जाकर पटेल चौक में इक_ा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। लोग दोबारा आक्रोशित ना हो इसे देखते हुए वहां पुलिस बड़ी संख्या में तैनात रही। देर रात तक पुलिस बल को कोतवाली थाने के पास तैनात रखा गया तो और पूरे शहर में पेट्रोलिंग पार्टी को बढ़ा दिया गया।

मामले की चल रही जांच
इस पूरे मामले में एएसपी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि गिरधारी नगर में मवेशी का कटा सिर मिला। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने पटेल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें समझाया, जिसके बाद वे मान गए। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।