बस्तर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, आदिवासियों ने शव दफनाने से रोका तो छावनी बन गया गांव, मारपीट में 11 घायल

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर एक बार फिर बवाल हो गया। शनिवार को बेलर गांव में भी 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई। धर्मांतरित (There is a huge uproar in Bastar over conversion) महिला की मौत के बाद उसे दफनाने को लेकर गांव के ही 2 गुट भिड़ गए। जिसके बाद यहां बड़ा बवाल हो गया। इस घटना में आदिवासी समुदाय के 10 से 11 लोग घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। जिनमें 7 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भी भेज दिया गया है।

Read more: Bhilai Breaking: ट्रक ने पुलिस वाले की कार को मारी टक्कर, खिलौने की तरह NH पर पलटी गाड़ी, बाल-बाल बचे सवार

यह है पूरा मामला
बस्तर जिले के दाबपाल गांव की रहने वाली धर्मांतरित महिला सुबरो पति बलि (40 साल) की किसी बीमारी की वजह से 3 दिन पहले मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन उसके शव को पड़ोसी गांव बेलर में अपने निजी जमीन में दफनाना चाहते थे। वे शव लेकर गांव भी पहुंच गए थे। लेकिन, यहां आदिवासी समाज के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई।

Read more: शराबी युवकों ने तेज रफ्तार कार से सिक्योरिटी गार्ड को फुटबॉल की तरह उड़ाया, हालत गंभीर…..

फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति
मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट हो रही है, जवान बीच बचाव की कोशिश कर रहे हैं। अब भी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। इधर, बस्तर पुलिस का दावा है कि स्थिति उनके कंट्रोल में है। पूरा मामला बड़ांजी थाना क्षेत्र का है। आदिवासी समाज के कुछ लोगों ने कहा कि, गांव में ग्राम देवी-देवता का वास है। किसी दूसरे धर्म के लोगों का शव दफनाने नहीं दिया जाएगा। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि मारपीट भी हो गई। ईसाई समुदाय के लोगों ने आदिवासी समाज के करीब 10 से 11 लोगों की पिटाई कर दी।

छावनी में तब्दील गांव
दो गुटों में विवाद और मारपीट के बाद गांव को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया। पुलिस जवानों की तैनाती में भी मारपीट चलती रही। वहीं दोनों तरफ से इस बवाल में घायल हुए करीब 10 से 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कुल 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

गांव में ही दफनाया शव
बताया जा रहा है कि, धर्मांतरित महिला का शव गांव में ही दफना दिया गया है। कहीं और हिंसक घटना न हो जाए इसलिए पुलिस फोर्स अब भी उस इलाके में मौजूद है। फिलहाल गांव में तनाव के हालात हैं। एएसपी महेश्वर नाग का कहना है कि, स्थिति उनके कंट्रोल में है। बाकी आरोपियों की तलाश भी जारी है।