लाइफस्टाइल डेस्क ।डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने दिवाली के अवसर पर एक नई बीमा पॉलिसी पेश की है। ‘फायरक्रैकर इंश्योरेंस’ नामक यह बीमा पॉलिसी पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं के खिलाफ कवरेज देती है। यह पॉलिसी केवल 9 रुपये में उपलब्ध है और 10 दिनों के लिए 25,000 रुपये तक की कवरेज राशि देती है। यह बीमा दिवाली के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक अभिनव तरीका है, जिससे यूजर्स सुरक्षित उत्सव का अनुभव कर सकते हैं।
चार सदस्यों को मिलता है कवरेज
पटाखा बीमा पॉलिसी 4 सदस्यों के परिवार को कवरेज प्रदान करती है, जिसमें पॉलिसीधारक, उनके जीवनसाथी और 2 बच्चे शामिल हैं। यह पॉलिसी पटाखों से होने वाली घटनाओं के कारण अस्पताल में भर्ती या आकस्मिक मृत्यु के खर्चों को कवर करेगी। पॉलिसी को फोनपे ऐप के माध्यम से खरीदा जा सकता है और इसका कवरेज 25 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगा। अगर इसे इस तिथि के बाद खरीदा जाता है, तो कवरेज खरीद की तारीख से शुरू होगा।
ऐसे खरीद सकेंगे पॉलिसी
इस बीमा को फोनपे ऐप पर आसानी से खरीदा जा सकता है। यूजर्स ‘इंश्योरेंस’ सेक्शन में जाकर ‘फायरक्रैकर इंश्योरेंस’ का चयन करके इसके लिए भुगतान कर सकते हैं।
फोनपे ने दिवाली के दौरान पटाखों से होने वाली चोटों के बढ़ते मामलों के जवाब में इस बीमा पॉलिसी को लॉन्च किया है।
फोनपे इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विशाल गुप्ता ने कहा है कि यह बीमा परिवारों को दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करेगा, जिससे वे तनावमुक्त होकर जश्न मना सकेंगे।