Monday, December 29, 2025
Home » Blog » प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवती ले लगाई दुर्ग में फांसी, बालोद में दूल्हा बनने से पहले युवक फंदे पर झूला

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवती ले लगाई दुर्ग में फांसी, बालोद में दूल्हा बनने से पहले युवक फंदे पर झूला

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग के बम्लेश्वरी कॉलोनी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 29 साल की एक युवती ने सोमवार को किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती मूलत: बालोद जिले की रहने वाली थी। वह यहां किराए के मकान में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। उसने कोई सुसाइडल नोट नहीं छोड़ा है। फिलहाल उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं युवती का मोबाइल जब्त किया गया है।

शादी से पहले लगाई फांसी
बालोद जिले में दूल्हा बनने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पिछले महीने सगाई हुई थी। घर में शादी का कार्ड बांटने का काम चल रहा था। 5 साल की भतीजी उसे मुखाग्नि दी। घटना बालोद थाना इलाके की है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान दानिटोला निवासी कोमल सिंह रावटे (30) के रूप में हुई है। सोमवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका भंवरमला की बेटी के साथ शादी तय हुई थी। 20, 21 और 22 अप्रैल को शादी होनी थी।

खेत गए थे पिता
पुलिस के अनुसार, कोमल के पिता तिलक रावटे सोमवार सुबह 8 बजे खेत गए थे। कोमल अपने कमरे में था। अंदर से कोई आवाज न आने पर कोमल की मां को कुछ अजीब लगा। खिड़की से झांका, तो बेटा फंदे से झूलता मिला। मां की चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मोबाइल दुकान में करता था काम
ग्रामीणों के अनुसार, कोमल बालोद के कर्मा कॉम्पलेक्स के लक्की मोबाइल दुकान में काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। युवक ने भी किसी तरह का कोई सुसाइल नोट नहीं छोड़ा है। ऐसी चर्चा है कि दुर्ग और बालोद में आत्महत्या करने वाले युवती और युवक का आपस में प्रेम प्रसंग था। फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

 

ad

You may also like