CG Prime News@भिलाई. खुर्सीपार थाना पुलिस ने नशे के सौदागारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को चिट्टा(हेरोईन) बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक के कब्जे से 5.30 ग्राम हेरोईन जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
सड़क के किनारे पुलिस ने दबोचा
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह 6 बजे मुखबिर से सूचना मिली दीपक शाह सिद्धी बैट्री दुकान के सामने नहर किनारे ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली रोड खुर्सीपार में अवैध लाभ अर्जित करने लोगों को नशीली चिट्टा/ हेरोईन बेच रहा है। सूचना पर खुर्सीपार पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 114/2025 धारा-21 क, 27 क एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया।
आरोपी गिरफ्तार
खुर्सीपार थाना प्रभारी ने विशेष टीम बनाकर घटना स्थल पर घेराबंदी कर संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी लेने के लिए रवाना किया। संदेही के कब्जे से एक काले रंग के प्लास्टिक झिल्ली में नशीला पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) मिला। युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक शाह पिता स्व. मन्नु राम शाह उम्र 36 साल निवासी इंदिरा चौक न्यू खुर्सीपार को होना बताया।
आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक वंदिता पनिकर प्रभारी थाना खुर्सीपार, सउनि नेतराम पाल, आरक्षक सुभाष यादव, शैलेन्द्र यादव, तेजप्रकाश साहू, एवं गोविंद ठाकुर थाना खुर्सीपार की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

