रायपुर। Mahakumbh train incident कुंभ के आखिरी कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में हर कोई जीवन में एक बार कुंभ जाकर अपनी भक्ति साबित करना चाहता है। लोगों की भक्ति का नजारा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रयागराज और उस रूट पर जाने वाली सभी ट्रेने खचाखच भरी हुई है। लोगों को ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है तो फ्लाइट के जरिए अपनी आस्था तक पहुंच रहे हैं। इस बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रयागराज जाने वाली एक ट्रेन जो भी खचाखच भरी हुई है, उसमें लोगों को जगह नहीं मिल पाई तो वें ट्रेन के इंजन में ही जाकर बैठ गए। अंदर बैठने वालों में युवाओं को बाहर निकाला गया और फिर उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया। देखिए यह मजेदार वीडियो…
Mahakumbh चालू इंजन में घुस गए यात्री
बैठे भी एक दो लोग नहीं, बल्कि एक दर्जन। अंदर बैठकर ट्रेन के इंजन का दरवाजा अंदर से ही बंद कर लिया। ट्रेन के लोको पायलट को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। बाद में रेलवे स्टाफ और रेलवे पुलिस की मदद से इंजन के अंदर बैठे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। Mahakumbh train incident में मजेदार बात यह है कि इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल रहे।
