अंतरराज्यीय गिरोह धराया
दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली (Thana City Kotwali) की पुलिस टीम ने खंडेलवाल कॉलोनी, महावीर कालोनी में हुई बड़ी चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 332.110 ग्राम सोना, 3 किलो 300 ग्राम चांदी, ₹9.76 लाख नकद सहित करीब 50 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
(Theft of 50 lakhs revealed: Thieves had buried gold, silver and cash in the ground)
यह भी पढ़े: भिलाई में रथयात्रा के दौरान 12 से ज्यादा भक्तों का मोबाइल चोरी, शराबी के रथ को छूने से हुआ विवाद
घटना 24 जून 2025 की रात महावीर कॉलोनी स्थित एक मकान में खिड़की तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने घर से नकदी और कीमती जेवरात पार कर दिए थे। इस संबंध में अपराध 299/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
SSP विजय अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में कोतवाली थाना और ACCU की संयुक्त टीम गठित की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दो संदिग्धों को चिह्नित किया, जो स्प्लेंडर बाइक पर देखे गए थे। उनकी पहचान रंजीत डहरे (राजनांदगांव) और रोशन मारकंडे (नागपुर) के रूप में हुई।
नागपुर में बेचा चोरी का आभूषण
सायबर सेल की मदद से दोनों की लोकेशन केकराजबोड़ (खैरागढ़) में मिली, जहां दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात कबूल की और बताया कि चांदी के जेवरात आकाश सोनी (नागपुर) को बेचे, जबकि सोने के जेवर और नकदी योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे (खैरागढ़) और रविशंकर बंजारे (राजनांदगांव) के पास छिपा रखे हैं।
चोरी के बाद सोने-चांदी और नकदी को जमीन में गाड़ा
योगेश्वरी ने पूछताछ में बताया कि उसने चोरी का माल जमीन में गाड़कर छिपाया था। पुलिस ने डीएसएमडी तकनीक की मदद से सोना, चांदी और नकदी बरामद की। वहीं रविशंकर के पास से भी बड़ी मात्रा में जेवर और नकदी मिली। इस कार्रवाई में थाना दुर्ग एवं एसीसीयू की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है
कोतवाली थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि रंजीत डहरे, रोशन मारकंडे, योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे, रविशंकर बंजारे, आकाश मन्नालाल सोनी पकड़ाए है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

