तीन आरोपी गिरफ्तार
भिलाई. पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 अस्पताल के पास राहगिरों को रोक कर उन्हें परेशान करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इन बदमाशों की दुस्साहस देखिए जब डायल-११२ की सिपाही समझाने पहुंचा। उसी के साथ गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भिलाई नगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि सोमवार को सेक्ट्रर-९ मनोहर मेडिकल के पास बदमाश युवकों द्वारा उपद्रव किया जा रहा है। सूचना पर डायल-११२ आरक्षक बसंत कुमार भोई पहुंचा। जहां सेक्टर-९ व हॉस्पिटल सेक्टर निवासी आरोपी आर सोनु, आर राजा और सी प्रवीण मिलकर लोगों के साथ अभद्रता कर रहे थे। आरक्षक ने उन्हें मना किया तो उसी पर बरस पड़े और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाया है। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 186, 353, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।