Monday, December 29, 2025
Home » Blog » बड़ी खबर: करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की दर्दनाक मौत, फसल को मवेशियों से बचाने लगाया था तार.. पसरा मातम

बड़ी खबर: करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की दर्दनाक मौत, फसल को मवेशियों से बचाने लगाया था तार.. पसरा मातम

by CG Prime News
0 comments

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत हो गई। एक साथ दो लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। यह पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

मृतकों की पहचान विष्णु माझी पिता धनी राम माझी और नीर साय यादव पिता पवन साय यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगी के पंडरीपानी में शनिवार सुबह खेत की ओर गए विष्णु माझी पिता (35) और नीर साय यादव (40) खेत की ओर गए थे। वे रघुनाथ माझी के खेत के पास पहुंचे, जहां वे खेत में फैलाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए।

अवैध रूप से बिजली का करंट दौड़ाया गया

बताया जा रहा है कि मवेशियों से धान की फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर अवैध रूप से बिजली का करंट दौड़ाया गया था। एक ग्रामीण ने बिजली पोल से हुकिंग कर यह खतरनाक जाल बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर दोनों युवक काल के गाल में समा गए। आग की तरह यह खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं घटना के बाद किसान रघु मांझी घर से फरार है।

देखें Video

पहले हुई थी बैल की मौत

इन दिनों किसानों के द्वारा फसल को बचाने खेत के चारों ओर झटका करंट लगाया जाता हैऔर कुछ किसानों द्वारा विद्युत पोल से अवैध हुकिंग कर करंट लगा दिया जा रहा है। करेंट की चपेट में आने से मवेशीयो और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। लखनपुर क्षेत्र के ग्राम बेलदगी में झटका करंट की चपेट में आने से पूर्व में एक बैल की भी मौत हो चुकी है।

ad

You may also like