Home » Blog » लिव में रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में इतना पीटा, तोड़ दिया दम

लिव में रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में इतना पीटा, तोड़ दिया दम

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में ढुकू प्रथा के तहत दो साल से लिव-इन में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गुलिया सरई गांव का है। जहां प्रेमी के पिटाई से घायल प्रेमिका की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रेमी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम सूरजमनिया (33) है, जो सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के पतरापाली गांव की रहने वाली थी। वहीं आरोपी प्रेमी का नाम नारायण सिंह (33) है, जो कोरिया जिले के गुलिया सरई निवासी है।

बेटी का नहीं कराया इलाज

परिजनों ने बताया कि नारायण ने बेटी का इलाज भी नहीं कराया। अंदरूनी चोटों के कारण सूरजमनिया की हालत बिगड़ती गई। इसके बाद सूरजमनिया ने मां को मारपीट की जानकारी दी। मां रजमनिया ने 4 दिन पहले बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। सूरजमनिया की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

केस डायरी भेजी

अंबिकापुर एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मामले में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस सहायता केंद्र में परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। मामले की केस डायरी कोरिया पुलिस को भेजी जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला

दरअसल, दोनों प्रेमी प्रेमिका ढुकू प्रथा के तहत पिछले 2 साल से लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन प्रेमी ने शराब के नशे में धुत रहता था। प्रेमिका से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर प्रेमिका अपने गांव आ गई थी। एक महीने पहले प्रेमी नारायण युवती के घर आया। इस दौरान उसने सूरजमनिया को भरोसा दिलाया कि अब वह उसके साथ मारपीट नहीं करेगा। समझाइश के बाद सूरजमनिया को लेकर वापस कोरिया चला गया।1 हफ्ते पहले नारायण फिर शराब पीकर घर पहुंचा। उसने सूरजमनिया से मारपीट की, जिससे सूरजमनिया गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

ad

You may also like