Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » गुपचुप बेचने वाली युवती ने लगाई फांसी, छत्तीसगढ़ी में सुसाइड नोट लिखा- कुछ बात हावय जेकर से तकलीफ हे… पसरा मातम

गुपचुप बेचने वाली युवती ने लगाई फांसी, छत्तीसगढ़ी में सुसाइड नोट लिखा- कुछ बात हावय जेकर से तकलीफ हे… पसरा मातम

by CG Prime News
0 comments


कोरबा। Suicide News:
 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात से परिजनों में शोक व्याप्त है। बताया जा रहा है कि मृतिका ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपने माता-पिता और परिवार से बहुत प्यार करती है, लेकिन कुछ तकलीफों के कारण यह कदम उठा रही है। यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नेहरू नगर में प्रीति चौहान (26) गुपचुप का ठेला लगाती थी। गुरुवार रात वह काम के बाद घर लौटी और सोने चली गई। शुक्रवार सुबह कपड़े के फंदे में लटका शव मिला। मृतका की मां चमरा राम चौहान रेशम विभाग में कार्यरत है। सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने छज्जा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। मौके से बरामद सुसाइड नोट छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा गया है।

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

बताया जा रहा है कि युवती के पास एक सुसाइड नोट मिला है जो छत्तीसगढ़ी लिखा हुआ है उसने लिखा है कि वह अपने माता-पिता और घर वालों से बेहद प्यार करती है लेकिन उसे तकलीफ है इसलिए वह इस दुनिया से अलविदा कह रही है। बालको पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया और आगे की जांच करवाई में जुट गई है।

गुपचुप (स्नैक्स) का ठेला चलाती थी मृतिका

प्रीति 12वीं पास थी और बालको में गुपचुप (स्नैक्स) का ठेला चलाती थी। घटना वाली रात को वह अपनी दुकान बंद कर सीधे सोने चली गई थी। परिवार को लगा कि वह थकी हुई है। इसी अगले सुबह परिजनों को इस दुःखद घटना की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

You may also like